चित्रकूट : जिला मुख्यालय स्थित गल्लामंडी के दो धान खरीद केंद्रों में सोमवार से खरीद शुरू हो गई। मंगलवार तक मंडी में पहले से लाइन लगाए लगभग 20 ट्रैक्टर धान की खरीद पूरी हो जाएगी। बुन्देली सेना ने धान खरीद शुरू होने पर प्रशासन का आभार जताया है। बताया कि अधिकारियों को संवेदनशील बनना होगा, तभी किसानों की समस्याएं का निस्तारण होगा।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि विगत दिनों बारिश के चलते जिले भर के धान खरीद केंद्रों में किसान हलाकान थे। सोमवार से युद्धस्तर पर खरीद शुरू हुई, तो किसानों ने राहत की सांस ली। इसी तेजी के साथ एक सप्ताह खरीद हो गई, तो समस्या का समाधान हो जाएगा। धान खरीद में लगाए गए अधिकारी बंद कमरे और ब्लोअर को छोड़कर के केंद्रों का निरीक्षण करें, तो स्वतः समस्याएं सामने आयेगीं। केवल फोन के मत्थे केंद्रों के संचालन में अव्यवस्थाएं होना लाजमी है। बुन्देली सेना ने धान खरीद शुरू होने पर प्रशासन के प्रति आभार जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के पेंच कसे जाएं ताकि किसान हलाकान न हों।