शांतिपूर्वक संपन्न कराएं विधानसभा चुनाव- आईजी

Spread the love

– पुलिस अधिकारियों को आईजी ने दिए निर्देश

चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय के राघव प्रेक्षागार में सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा एस के भगत ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विधानसभा चुनाव 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

     गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, राजापुर एस पी सोनकर, मऊ सुबोध गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, वाचक पुलिस अधीक्षक संतराम सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी, प्रभारी एलआईयू व  प्रभारी 112 आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!