डिजिशक्ति योजना के तहत छात्रों को बांटे गए टैबलेट

Digital Yojna
Spread the love
– राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ में हुआ आयोजन
बरगढ़, चित्रकूट: राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ में रविवार को डिजिशक्ति योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ व राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज मानिकपुर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी सहित मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह, ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा, समाजसेवी राजभूषण द्विवेदी व संदीप द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिशक्ति के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बरगढ़ के 219 तथा राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज मानिकपुर के 213 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज बरगढ़ के प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य एवं राजकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज मानिकपुर के अशोक कुमार पुराणिक ने युवाओं को तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष जीतन प्रसाद ने द्वारा संस्था में आये हुए समस्त गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभान प्रजापति एवं डॉ प्रियंका मौर्य द्वारा किया गया। इस मौके पर अनंत प्रकाश, स्वाती खटनानी, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार शुक्ला, प्रियंका भारद्वाज, डॉ प्रियंका मौर्य संस्था के अतिथि व्याख्याताओं/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान रहा।
error: Content is protected !!