चित्रकूट। नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने विस्तारित क्षेत्र शंकर बाजार के आगे नई दुनिया बिजली पावर हाउस के सामने नई बस्ती में सफाई अभियान चलाकर लोगों की समस्यायें सुनी।
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने बस्ती के अन्दर नालियों व रोड के दोनों ओर बडे नालों की जेसीबी से सफाई कराई। लम्बे समय से नाले की सफाई न होने से नालियों में कूडा-करकट भरे रहने से जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। अब सफाई होने से घरों का गन्दा पानी आसानी से नालियों के जरिये निकल जायेगा। उन्होंने कहा कि नई दुनिया में एक विशाल नाला की सफाई जेसीबी से कराई जा रही है। यहां की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को पालिका की ओर से पूरा ध्यान दिया जायेगा। इस मौके पर ईओ रामअचल कुरील, सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, स्वच्छता समन्वयक शिवा कुमार, सफाई प्रभारी राजेन्द्र राम, ज्ञानेन्द्र पाठक, अभिषेक कुमार, अब्दुल अहमद, आमिर खान, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।