चितरागोकुलपुर में चला सफाई अभियान 

Spread the love
चित्रकूट। नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने विस्तारित क्षेत्र चितरागोकुलपुर में सफाई अभियान चलाकर लोगों की समस्यायें सुनीं। बस्ती के अन्दर नालियों व रोड किनारे दोनों ओर बडे नालों की जेसीबी से सफाई कराई।
    मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि चितरागोकुलपुर में दोनों ओर बने नालों में कूडा-करकट भरा होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। नालियों का जल निकास भी बाधित हो रहा था। सफाई हो जाने से घरों का गन्दा पानी आसानी से नालों के माध्यम से निस्तारित होगा। उन्होंने कहा कि चितरागोकुलपुर पहले गांव था। अब इसका कुछ हिस्सा नगर पालिका में शामिल हो गया हैं, क्योंकि यह धार्मिक क्षेत्र है। यहां लाखों लोगों की आस्था कामतानाथ से जुडी है। हर माह लाखों श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं। यहां की साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश नगर पालिका के ईओ को दिये। कहा कि इस क्षेत्र का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
    इस अभियान में उनके साथ पालिका के ईओ रामअचल कुरील, सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, स्वच्छता समन्वयक शिवा कुमार, सफाई प्रभारी राजेन्द्र राम, ज्ञानेन्द्र पाठक, अभिषेक, अब्दुल अहमद व विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!