–रामघाट में की मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति मंदाकिनी महा सफाई अभियान चला रही है।
कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह अभियान सीतापुर में इसलिए चलाया गया रामघाट के पास अत्यधिक गंदगी थी मन देखकर विचलित हो गया था। मां मंदाकिनी की हालत देख कर यह निर्णय लिया गया कामदगिरि स्वच्छता समिति के द्वारा कर्वी में हम लोगों ने सफाई कराई थी वैसे ही सफाई रामघाट में भी कराएंगें।
बुधवार को राजेश गुप्ता निवासी पेट्रोल टंकी द्वारा एक दिन का सहयोग प्राप्त हुआ है। सफाई के लिए सामाजिक अभियान जो भी चलाए जाते हैं बिना जनसहयोग के नहीं चलाए जा सकते जन सहयोग बहुत जरूरी है। स्वच्छता अभियान में प्रिंस मोबाइल के मालिक विनोद केसरवानी, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, कामदगिरि स्वच्छता समिति के संरक्षक डॉ रामनारायण त्रिपाठी व स्वच्छता एवं अतिक्रमण प्रभारी प्रभात सिंह मौजूद रहे।