आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने हटवाए बैनर व होर्डिंग

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने हटवाए बैनर व होर्डिंग
Spread the love

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है। आज उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान किया गया। जिसमे प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान किया जाना है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव कोविड 19 गाइडलाइन के साथ 10 फरवरी से शुरू होकर 07 मार्च तक होगे। मतगणना 10 मार्च को सम्पन्न होगी।

शनिवार की शाम जैसे ही चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लागू करने का ऐलान हुआ। जिला प्रशासन ने दो घंटे के अंदर ही शहर के प्रमुख चौराहों में लगी नेताओ की होर्डिंग और पोस्टर-बैनर उतरवा दिए। सदर एसडीएम पूजा यादव के निर्देशन में नगर पालिका कर्मियों ने पुलिस बल के साथ नगर में मुख्य चौराहों ट्रैफिक चौराहा, एलआईसी तिराहा, पटेल तिराहा, पुरानी बाजार चौराहा, शंकर बाजार व स्टेशन रोड तिराहा के अलावा सीतापुर स्थित रामघाट व बेड़ी पुलिया पर पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर व वॉल पेंटिंग हटाने का कार्य किया।

     हमारे मानिकपुर संवाददाता के अनुसार आचार संहिता लगते ही चला प्रशासन का डंडा। शनिवार की शाम एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश यादव, नायब तहसीलदार विवेक कुमार, ईओ रामआशीष वर्मा व थाना प्रभारी गिरेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कस्बे मे लगे पोस्टर हटाए गए ।

error: Content is protected !!