दो दिन में मिले आठ कोरोना के मरीज By chitrakootpost@gmail.comIn स्वास्थ्यPosted January 8, 20220 Comment(s) Spread the love चित्रकूट: जिले में आज फिर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। शुक्रवार को भी चार मरीज मिले थे। इस प्रकार जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि सभी आठ मरीजों को होम कवारंटीन किया गया है।