डीआरआई में दी गई एनसीसी कैडेटों को ट्रेनिंग

डीआरआई में दी गई एनसीसी कैडेटों को ट्रेनिंग
Spread the love

चित्रकूट: वर्तमान में आपदाओं के तेजी से बढ़ने की वजह से एनसीसी कैडेटों की जिम्मेदारी बढ़ी है। कैडेटों को आपदा प्रबंधन के लिए कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। ये बातें सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में एनसीसी कैंप के समापन अवसर पर शनिवार को प्राचार्य मदन कुमार तिवारी ने कहीं।

   दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में तीन एमपी बटालियन एनसीसी रीवा के कर्नल राजेश सिंह के निर्देशन में पांच दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन दीनदयाल परिसर में किया गया। एनसीसी कैडेटों को सूबेदार अब्दुल वाहिद, हवलदार राजकिशोर पटेल, लेफ्टिनेंट सुनील द्विवेदी एवं लेफ्टिनेंट रीना मालवीय ने ड्रिल, वैपन ट्रेनिंग एवं मैप रीडिंग का प्रशिक्षण दिया। कैडेटों के लिए अच्छे नागरिक के गुण एवं राष्ट्रभक्ति की सीख संबंधी कई कक्षाएं भी आयोजित की गईं। शिविर के बौद्धिक सत्र में कैडेट्स को नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण भी दिया गया। अंतिम दिन छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का समापन किया। शिविर में एनसीसी अधिकारी अंशुमान पाठक, पूजा पांडेय व राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!