अभियान चलाकर कराएं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली- डीएम

अभियान चलाकर कराएं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली- डीएम
Spread the love

– समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कर-करेत्तर, राजस्व एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

   बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी, वन, खनिज, विद्युत, सिंचाई सहित सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को निर्देश दिए कि छापेमारी की कार्यवाही तेज कराई जाए तथा अधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित कर कार्ययोजना प्रस्तुत करें और अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है, इसे बढ़ाया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग की मीटर रीडिंग का कार्य जिस कंपनी द्वारा किया जा रहा है, उनके साथ बैठक कराएं। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब पर अभियान चलाकर कार्यवाही कराएं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम है, वह अभियान चलाकर अपने लक्ष्यों की पूर्ति कराएं तथा राजस्व वसूली को बढ़ाया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों के साथ टीमे बनाकर ओवर लोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्यवाही कराएं।

इस मौके पर अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विजय कुमार सोनी, खनिज अधिकारी सनी कौशल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार, एआईजी स्टांप उमेश चंद्र गुप्ता व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!