चित्रकूट: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय आवाहन पर जिले भर के गल्ला व्यापारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी। बंदी को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, गल्ला व्यापार समिति के संरक्षक शिवमंगल सिंह, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री गुलाब गुप्ता सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद करने की अपील की थी। जिसके फलस्वरूप शुक्रवार को जिले भर में गल्ला ठप्प रहा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों गल्ला व्यापारियों ने मंडी शुल्क समाप्त करने सहित अपनी मांगों को लेकर मंडी समिति कर्वी में धरना प्रदर्शन किया था। साथ ही मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा था।