: आईसीएआर के उपमहानिदेशक होंगे मुख्य अतिथि और ग्रामोदय के कुलपति करेगें अध्यक्षता
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में 8 एवं 9 जनवरी 2022 को भूमि सुपोषण विषय को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन सचिव व पशुपालन के प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार की सफलता के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने शुभकामनाएं दी है। यह आयोजन ग्रामोदय विवि के मुख्यालय स्फटिक शिला परिसर में आयोजित होगा।
8 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। प्रातः 10 बजे आईसीएआर के उपमहानिदेशक (पशुपालन) डॉ बी एन त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य एवं ग्रामोदय विवि के कुलपति प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में भूमि सुपोषण विषयक नेशनल सेमिनार का शुभारंभ होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो एस पी तोमर कुलपति नानाजी पशु पालन विश्वविद्यालय जबलपुर, प्रो डीआर सिंह कुलपति सीएसए कानपुर व प्रो योगेश दुबे कुलपति जेआर दिव्यांग विवि चित्रकूट शामिल होंगे।। आयोजन सचिव डॉ उमेश कुमार शुक्ला के अनुसार सेमिनार की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कार्य निस्तारण के लिए आज कुलपति कार्यालय में संपन्न बैठक में आयोजन अध्यक्ष प्रो देव प्रभाकर राय, आयोजन सह सचिव डॉ जय प्रकाश तिवारी व डॉ वाई के सिंह आदि मौजूद रहे।