कामदगिरि परिक्रमा पथ को साफ स्वच्छ रखने के लिए कामदगिरि स्वच्छता समिति गठित

Spread the love

 

: प्रत्येक रविवार को समिति के पदाधिकारी चलाएंगे स्वच्छता अभियान

: राकेश केशरवानी अध्यक्ष और शंकर यादव महामंत्री बनाये गए।

चित्रकूट: नए वर्ष 2022 में नए संकल्प के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत कामदगिरि परिक्रमा मार्ग को साफ स्वच्छ रखने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुद्धवार को पंचायत भवन खोही में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ. रामनारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कामदगिरि स्वच्छता समिति की प्रथम बैठक हुई। जिसमें समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। संरक्षक मंडल में कामतानाथ प्रमुख द्वार के व्यवस्थापक संत मदन गोपाल दास जी महाराज, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद द्विवेदी व पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी अरुण कुमार त्रिपाठी शामिल किए गए हैं।

इसके अलावा स्वच्छता समिति में राकेश केसरवानी को अध्यक्ष व शंकर प्रसाद यादव को महामंत्री बनाया गया है। इसी क्रम में श्रीमती अंजू वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष, गंगा प्रसाद केसरवानी उपाध्यक्ष बने। जबकि मंत्री पद में रमेश केसरवानी उर्फ लाला भाई, गणेश तिवारी अजय कुमार यादव, संगठन मंत्री में श्रीनारायण उर्फ कैलाश तिवारी, शैलेंद्र त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, मीडिया प्रभारी के रूप में रामरूप पटेल, शिवेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री पद में छेदीलाल गौतम, संदीप शुक्ला, रहमत अली व बाबूलाल पांडेय नामित किए गए हैं। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और यह संकल्प लिया गया कि कामदगिरि परिक्रमा पथ को साफ स्वच्छ रखने में पूरी निष्ठा और श्रद्धा भाव भक्ति से काम करेंगे ताकि परिक्रमा मार्ग में गंदगी न रहे। बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया कि लेटी परिक्रमा के लिए जो किनारे किनारे पाइप लगाए गए हैं उनका उपयोग नहीं हो रहा है बल्कि उसका लोग दुरुपयोग कर रहे हैं स्थानीय दुकानदार वहां अतिक्रमण किए हैं और गंदगी फैलाई जा रही है, इनकी उपयोगिता नहीं है .प्रशासन से इन्हें हटाने की मांग की जाए. परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह ठेलिया लगाई जा रही हैं इन्हें कहीं किनारे में दुकान लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। परिक्रमा पथ पर जितने दुकानदार हैं खास तौर से खानपान चाय पान की दुकानों में बड़े बड़े डस्टबिन रखे जाएं, एक भी गंदगी परिक्रमा पथ में नहीं होनी चाहिए, इसके लिए दुकानदारों को मानसिक रूप से समझाने की जरूरत है, इसके अलावा परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह जो माइक लगे हुए हैं उन पर अनाउंसमेंट करके स्वच्छता के लिए प्रेरित करते रहने की व्यवस्था की जाए। बैठक में यह भी तय हुआ कि स्वच्छता समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य हर रविवार को सुबह नौ बजे उपस्थित होकर परिक्रमा पथ में स्वच्छता और जन जागरूकता का कार्य करेंगे। स्वच्छता अभियान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा और यूपी एमपी के प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।  बैठक में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉक्टर राम नारायण त्रिपाठी, गया प्रसाद द्विवेदी, अंजू वर्मा, अमन कुमार, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, अजय कुमार यादव, राजेंद्र नामदेव, बाबूलाल पांडेय, राजेश शुक्ला, सुमित पांडेय, श्रीनारायण उर्फ कैलाश श्रीनारायण त्रिपाठी, आशीष दुबे, शिवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता व योगेंद्र कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!