चित्रकूट: नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले सद्गुरु सेवा संघ के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन ने चिकित्सक के रूप में कड़ी मेहनत, संघर्ष एवं कर्मठता से देश दुनिया मे अपनी एक अलग ही छाप बनाई है जो अपने आप में एक ब्रांड से कम नही है।
डा जैन चिकित्सा के क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी काफी आगे हैं। डा जैन स्वच्छता, सफाई, पर्यावरण पर तो समय समय पर काम करते रहते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते रहते हैं। कभी मंदाकिनी सफाई कभी श्रमदान तो कभी पौधरोपण जैसा काम ट्रस्ट में सद्गुरू परिवार के सभी सदस्यों के साथ करते रहते है। जिसके चलते उनको चित्रकूट (सतना) स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत चित्रकूट नगर का वोकल फॉर लोकल ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया। डॉ जैन धर्मनगरी में नागरिकों को स्वच्छता व्यवहारों में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करेंगे तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ मासिक कार्ययोजना तैयार करने में मदद करेंगे। इस तरह चित्रकूट को अधिक स्वच्छ बनाने के लिए नगर पंचायत डॉ जैन से मदद एवं प्रेरणा हासिल करेगा। डॉ जैन के मनोनयन पर धर्मनगरी के साधु संतों ने खुशी जताई है।