गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए विकास कार्य- डीएम

गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए विकास कार्य- डीएम
Spread the love

: विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की   बिन्दुवार चर्चा की। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, गौवंश, टीकाकरण, सहभागिता योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कोटेदारों को सूचित करें कि वैक्सीन की दूसरी डोज न लगवाने वाले को राशन नहीं दिया जाएगा। जन आरोग्य, टेलीमेडीसिन, बैठक में सामुदायिक शौचालय निर्माण, कायाकल्प, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी, हैडपंप रिबोर, पंचायत भवन निर्माण,  प्रधानमंत्री आवास योजना, समूह संगठन, मनरेगा, ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, उद्यान विभाग, सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना  योजना, दुग्ध विभाग, बेसिक शिक्षा की विद्यालय अवस्थापना, कौशल विकास, खादी ग्राम उद्योग आदि पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं, शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!