सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय दोगुनी करें किसान

Spread the love

चित्रकूट: एकीकृत बागवानी विकास मिशन अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय गोष्ठी का शुभारंभ सांसद आरके सिंह पटेल द्वारा मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर में बुधवार को दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।
सांसद आरके सिंह पटेल ने उन्नत खेती के साथ-साथ बागवानी अपनाने हुए किसानों का आहवान करते हुए कहा कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को दोगुनी करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं किसानों को उनका लाभ लेना चाहिए। जिला उद्यान अधिकारी डॉ बल्देव प्रसाद ने विभाग में संचालित औद्यानिक योजनाओं यथा एकीकृत बागवानी  विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र में औद्यानिक विकास योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र गनींवा डॉ मनोज शर्मा  द्वारा बागवानी फसलों के जलवायु एवं मौसम  परिवर्तन के अनुसार जागरूक रहने की सलाह दी गयी । महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के डा. शिवशंकर सिंह द्वारा कृषकों के बागवानी के प्रति रूचि रखते हुए क्षेत्र विशेष के अनुसार बागवानी, संरक्षित खेती एवं कम पानी में ड्रिप/ स्प्रिंकलर सिंचाई पद्वति अपनाने की सलाह दी गई।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के डा. अश्वनी दुग्गल द्वारा खाद्य प्रसंस्करण और  बागवानी उत्पाद आधारित लघु उद्योग लगाने की सलाह दी गयी। रमेश कुमार कुशवाहा वरिष्ठ पौध रक्षा सहायक द्वारा विभिन्न फसलों में कीट-व्याधियों के निवारण व एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के बारे जानकारी दी गई।
गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, उप कृषि निदेशक राजेश कुमार दुबे व अग्रणी जिला प्रबंधक  इंडियन बैंक आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शुक्ला द्वारा किया गया। बागवानी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस किसानों को सम्मानित किया गया। साथ ही  बागवानी प्रदर्शन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया गया कि 6 जनवरी को किसानों का स्थानीय भ्रमण कार्यक्रम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!