: बैंक खाता आधार से लिंक न होने के कारण किसानों के भुगतान में आ रही है समस्या
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में धान खरीद केंद्र के संबंध में मंगलवार को बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने धान खरीद की स्थिति, बोरो की उपलब्धता, किसानों के भुगतान के संबंध में व धान डिलीवरी आदि विभिन्न बिंदुओं में विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि जिन किसानों का धान क्रय के लिए पंजीकरण किया गया है उनका तिथि निर्धारित करते हुए समय से धान खरीद किया जाए। साथ ही किसानों का समय से भुगतान भी कराया जाए। कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों से समय से उठान भी कराया जाए। इस पर डिप्टी आरएमओ ने बताया कि धान की खरीद का 51 लाख रुपए कृषकों का भुगतान का बकाया है जिसमें प्रमुख कारण यह है कि इनका आधार से बैंक खाता लिंक नहीं है। इस कारण से समय से भुगतान नहीं कराया जा सका है। जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय केंद्रों से समय से डिलीवरी नहीं हो पा रही है यह स्थिति ठीक नहीं है इसमें विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, पीसीएफ मैनेजर रंजन लाल व सचिव मंडी विपुल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।