पदोन्नति वेतनमान को लेकर इंजीनियर्स महासंघ ने बुलंद की आवाज

Spread the love

– डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने एएसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट : डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को विभाग के नीति विरुद्ध स्थानांतरण समेत अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा को सौंपा गया।

   संगठन के जिलाध्यक्ष ई. विजय शंकर यादव ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ संवर्ग प्रारंभिक ग्रेड पे 4200 से 4800 करने, पदोन्नति वेतनमान प्रदान करने सहित अपनी अनेकों सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार आवाज बुलंद की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शासन से लेकर अधिकारी तक जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत इंजीनियर्स का उत्पीड़न करने का काम कर रहे हैं। गलती उच्चाधिकारियों की लेकिन कार्रवाई नीचे के कमर्चारियों पर की जा रही है। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। बिना किसी ठोस आधार पर स्थानांतरण, प्रोन्नति, एसीपी, स्थाईकरण सेवा संबंधी प्रकरणों को वर्षों तक लंबित रखा जा रहा है। इसके चलते राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष इं. अजय पाण्डेय के नेतृत्व में सभी इंजीनियर्स ने जल शक्ति मंत्री को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपकर समस्त समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस दौरान जनपद सचिव लोनिवि इ. रजनीकांत मौर्या, जनपद सचिव सिंचाई इं. सर्वजीत सिंह,जनपद सचिव लघु सिंचाई इं. गिरीश कुमार,इं. रामकुमार, इं. राजकुमार राजपूत,इं. अमित कनौजिया, इं बसंत सिंह, इं. निखिल सिंह व इं. अजित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!