प्रधान- सचिव को सक्रिय कर कराएं सभी गौशालाओं में व्यवस्था

Spread the love

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि एक से दस जनवरी तक गौवंश संरक्षण अभियान चल रहा है। घूम रहे गौवंशों को संरक्षित करायें। जिले में 326 गौशाला संचालित हैं। नगरीय क्षेत्रों की गौशालाओं में नगर क्षेत्र में घूम रहे गौवंशों को अधिशाषी अधिकारी संरक्षित करायें।
सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गौवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को ग्राम पंचायत व नगरीय क्षेत्रों से प्रमाण पत्र लिया जाये कि अब कोई गौवंश बाहर नहीं है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ सुभाषचन्द्र को निर्देश दिये कि जो ग्राम पंचायतें निराश्रित गौवंश से मुक्त होंगे, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर शासन को सूचना भेजी जाये। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों के खाते में जो धनराशि भेजी गई है, प्रधान व सचिव को सक्रिय करके गौशाला व्यवस्था करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखण्ड कर्वी में गौवंशों के संरक्षण को 55 लाख 80 हजार रुपये, रामनगर ब्लाक में 57 लाख 18 हजार रुपये, पहाडी में 62 लाख रुपये, मानिकपुर में 54 लाख 81 हजार रुपये व मऊ 57 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न गांव पंचायतों में गौवंश भरण-पोषण को दी गई है। सभी गौशालाओं में व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उपजिलाधिकारियों से कहा कि गौशालाओं का निरीक्षण कर जहां जो कमी हो, तत्काल संबंधित अधिकारी से दुरुस्त करायें। बैठक में सीडीओ अमित आसेरी, एसडीएम सदर पूजा यादव, एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ला, एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीडीओ आरके त्रिपाठी, पीडी ऋषिमुनि उपाध्याय व डीपीआरओ तुलसीराम आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!