-युवा व्यापार मंडल ने किया समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो का सम्मान
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर और युवा इकाई द्वारा मुख्यालय स्थित होटल श्याम दरबार में व्यापारी संवाद एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और आयकर अधिकारी विपिन सोनी द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महेश प्रसाद जायसवाल और रामबाबू गुप्ता समेत दर्जनों व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री मिश्रा ने युवा पदाधिकारियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारियों के शोषण और उत्पीड़न एवं हक़ की लड़ाई लड़ने वाला व्यापार मंडल देश का सबसे पुराना और मजबूत संगठन है। कहा कि एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है, संगठित समाज का कोई शोषण और उत्पीड़न नहीं कर सकता।
सोमवार को बस स्टैंड स्थित होटल श्याम दरबार में आयोजित समारोह में पूरे जिले से एकत्रित एक सैकड़ा से अधिक व्यापारियों को नववर्ष की शुभकामनाये देने के बाद संवाद कायर्क्रम के जरिये उनकी समस्याओ पर चर्चा की गई। इस मौके पर मौजूद रहे पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त विजय सोनी ने व्यापारियों को सरकार द्वारा व्यापारी हित में संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही व्यापारियों की सदैव हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक राजीव अग्रवाल और रामबाबू गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल जिले के व्यापारियों के हितो की हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है। सरकार की योजनाओ का लाभ लेकर व्यापारी अपने कारोबार को नई उचाईयां देने का प्रयास करें। इस मौके पर युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, नगर अध्यक्ष धमर्चन्द्र गुप्ता, जिला मंहामंत्री प्रदीप गुप्ता, शुभम पहारिया व अकिंत पहारिया आदि पदाधिकारियो ने समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्योगपति एमपी जायसवाल, रामबाबू गुप्ता, डा0 विभांशु गुप्ता, अरूण गुप्ता, पी डी गुप्ता, पीयूष गोयल, कामता प्रसाद केशवानी, सुभाष अग्रवाल, ब्रजेश रावत, डॉ सुरेंद्र अग्रवाल, जुगराज केशरवानी, दिलीप केशरवानी व शंकर केशरवानी आदि पचास लोगो को सम्मानित किया। इसके अलावा करीब दो सैकड़ा युवा व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्य्ता दिलाई। इस मौके पर संगठन के मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सुशील गुप्ता, राजीव अग्रवाल, ओम प्रकाश साहू , अतुल केशरवानी, अनिल केशरवानी, मोनू यादव ,अभिषेक सोनी ,सचिन अग्रवाल ,राजेश गुप्ता ,अमित अग्रहरि व हैपी गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।