किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने ज्ञापन सौंपा

Spread the love

 


चित्रकूट: मऊ कस्बे में हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की समस्याओं पर शासन-प्रशासन के  उदासीन रुख पर नाराजगी जताई गई। बाद में एसडीएम नवदीप शुक्ला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसमें धान खरीद केंद्रों में आनलाइन टोकन जनरेट करने का नियम वापस लेने की मांग की गई है।
भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि जिले का किसान धान की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने को लेकर असमंजस की स्थिति में है। धान खरीद का समय 28 फरवरी तक है। जिले में इस बार 14 खरीद केंद्रों के सापेक्ष 11 ही खोले गए। दावा किया कि फिलहाल महज चार केंद्रों पर ही खरीद चालू है। अब तो आनलाइन टोकन जनरेट करने का नियम थोपा जा रहा है। ऐसे में जिले का किसान टोकन जनरेट कराए या खरीद केंद्र में नंबर की प्रतीक्षा करे। उन्होंने इस मौके पर धान खरीद केंद्र लवेद पर धरना देने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदी की सुविधा देने की मांग भी उठाई। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में नीबी-लपांव संपर्क मार्ग को पूरा कराने की भी मांग की गई है। इस मौके पर नीलकंठ द्विवेदी, नरेश तिवारी, रामकरण सिंह, विनय कुमार, तीरथ प्रसाद, नीलकंठ द्विवेदी व शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!