– गल्ला व्यापारियों ने की मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग
चित्रकूट: सोमवार को गल्ला व्यापार समिति की अगुवाई में गल्ला व्यापारियों ने मंडी सचिव कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इनकी प्रमुख मांगों में गल्ला शुल्क की समाप्ति भी एक मांग रही। बाद में मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।
उप्र व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में गल्ला व्यापारियों ने आंदोलन छेड़ा है। इसके तहत तीन जनवरी को मंडी सचिव कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इनके तयशुदा कार्यक्रम में पांच जनवरी को मंडी शुल्क का पुतला दहन और सात को प्रदेशव्यापी मंडी बंदी की बात है। सोमवार को जिले के गल्ला व्यापारी मुख्यालय स्थित गल्ला मंडी पर इकट्ठा हुए और धरना-प्रदर्शन किया। गल्ला व्यापारियों ने कहा कि गल्ला व्यापार में तमाम विसंगतियां हैं, जिनसे व्यापार करना कठिन होता जा रहा है। व्यापारियों द्वारा सचिव को सौंपे ज्ञापन में शासन से मंडी शुल्क समाप्ति, गेट पास आदि प्रावधानों को पूर्णतया समाप्त किए जाने, मंडी के अंदर आधा प्रतिशत का सरचार्ज लगाने एवं मंडी स्थल में बनी पुरानी दुकानों पर काबिज व्यापारियों को फ्री होल्ड रजिस्ट्री कराने की मांगें हैं। इस मौके पर उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरवानी, जिलाध्यक्ष किराना व्यापार मंडल ओम प्रकाश साहू, जिलाध्यक्ष गल्ला व्यापार मंडल राजीव अग्रवाल, जिला महामंत्री गुलाब गुप्ता, संरक्षक शिवमंगल सिंह, पहाड़ी गल्ला व्यापार अध्यक्ष रामसागर, सुरेश भारद्वाज, गल्ला व्यापारी राहुल गुप्ता, संगम लाल, सोनू शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामलाल सिंह, अशफाक हुसैन, मनीष गुप्ता, उमादत्त पांडेय, सुरेश कुमार साहू, राकेश कुमार केशरवानी, रामलखन अग्रहरि, तीरथ प्रसाद गुप्ता व राजेश कुमार केशरवानी आदि मौजूद रहे।