सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं

Spread the love

– दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प उद्यमिता विद्यापीठ में हुआ समापन

चित्रकूट: दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में चित्रकूटधाम मंडल के अंतर्गत नव चयनित पंचायत सहायक एवं एकाउंटेंट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण के 19वे बैच एवं जनपद हमीरपुर के चतुर्थ बैच का समापन सोमवार को श्री दिनेश सिंह उपनिदेशक (पंचायत) चित्रकूटधाम मण्डल, श्री तुलसी राम विश्वकर्मा जिला पंचायत राज अधिकारी चित्रकूट, श्री संतोष श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी महोबा, श्री राजबहादुर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी चित्रकूट तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज सैनी संयोजक उद्यमिता विद्यापीठ दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के आतिथ्य में किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ फैकल्टी डी पी आर सी चित्रकूट श्री सुजीत कुमार सोनी, वरिष्ठ फैकल्टी डी पी आर सी महोबा की सुश्री प्राची गुप्ता, जिला परियोजना प्रबन्धक हमीरपुर श्री कृष्ण दत्त मिश्रा, मास्टर प्रशिक्षक सामान्य विषय के श्री हरिशंकर मिश्रा, श्री राम प्रकाश दीक्षित, प्रशिक्षक तकनीकी श्री राहुल सिंह व श्री दीपनारायण मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

डेढ़ माह से अनवरत चलने वाले इस प्रशिक्षण में चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिले बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट एवं महोवा जिले की सभी पंचायतों का क्रमशः प्रशिक्षण चल रहा था। प्रत्येक विकासखंड की सभी पंचायतों का दो-दो दिन का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में चारों जिले से कुल 19 बैंचों के माध्यम से प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है। जनपद हमीरपुर के चतुर्थ बैच के समापन अवसर पर उपनिदेशक पंचायत श्री दिनेश सिंह ने कहा कि सरकार ने पीड़ित एवं उपेक्षित वंचित लोगों की सहायता करने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया है। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल सके इसलिए ग्राम सचिवालय कार्यालय का संचालन करने का दायित्व आप सबको मिला है, आप अपनी ग्राम सभा में अपनी ग्राम विकास की परिकल्पना रखिए तथा जनभागीदारी को बढ़ाएं, जिससे ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी तथा विकास की गति में तेजी आएगी।

इस दौरान उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक श्री मनोज सैनी ने कहा कि ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि प्रत्येक पंचायत में जन सुविधाओं का लाभ सहज रूप से सभी को मिले। शासन की योजनाएं पात्र व्यक्ति तक आपके सहयोग से पहुंचे यही इस प्रशिक्षण का भी उद्देश्य है। जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर चित्रकूट एवं महोबा के वरिष्ठ फैकल्टी श्री सुजीत कुमार सोनी एवं सुश्री प्राची गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पहली बार ग्राम पंचायतों के कार्यालय स्थापित कर उन्हें व्यवस्थित रूप से चलाने का विभाग द्वारा ठोस प्रयास किया गया है‌। जिसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय का रूप स्वरूप दिया जा रहा है एवं स्थाई प्रशासनिक व्यवस्था हेतु पंचायत सहायक कम एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवाएं दी जानी है। जिनको विकासखंड सह प्रशिक्षित किया किया गया है। प्रशिक्षण का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!