नेत्र परीक्षण शिविर में आये 250 मरीज रेफर

Spread the love

– पंडित राजधर मिश्र के हाता में हुआ नेत्र परीक्षण शिविर

– समाजसेवी कमलेश मिश्र द्वारा किया गया आयोजन

मानिकपुर-चित्रकूट: कस्बे में गत वर्षों की भांति समाजसेवी कमलेश मिश्र द्वारा विशाल नेत्र  परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये मरीजों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार फ्री चश्मा और दवाएं वितरित की गई। दो दर्जन मरीजो को आपरेशन के लिए जानकीकुण्ड भेजा गया । मुख्य अतिथि सांसद आर के सिंह पटेल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे अच्छी मानव सेवा है।

स्व. पंडित श्री इंद्रजीत मिश्र की स्मृति में आयोजित नेत्र परीक्षण एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर में पाठा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों मरीजों का सद्गुरु सेवा संघ जानकीकुंड के विशषज्ञ डॉक्टरो की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। रविवार को पंडित राजधर मिश्र के हाता में आयोजित इस शिविर का लाभ लेने को सुबह से ही भीड़ लगी थी।  डॉक्टरों द्वारा परीक्षण करने के उपरांत 250 मरीजो की विशेष जाँच करने के पश्चात निजी वाहनों द्वारा जानकीकुंड को रिफर किया गया। सभी मरीजो को कम्बल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी व सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रतिनिधि देवेंद्र शरण  ने परमपूज्य गुरु रणछोड़दास जी महाराज, भारत रत्न नाना जी देशमुख व पंडित इंद्रजीत मिश्र के चित्रों पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया। इसके बाद संसद द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात की गई । कमलेश कुमार मिश्रा के पुत्र ध्रुव मिश्रा द्वारा समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राजधर मिश्र, चंद्र कमल त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्रा, राजकिशोर गुप्ता, हरिमोहन त्रिपाठी, आनन्द गुर्द्वंवान, पुरुषोत्तम दास अग्रहरि, डॉ0 बैजनाथ शुक्ला, मार्तंड प्रताप सिंह, महेश प्रसाद केशरवानी ,सचिन अग्रवाल व सचिन पाण्डेय आदि मौजूद रहे । संचालन आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह व डॉ0 रेणुका कुमार शुक्ल ने किया।
अतिथियों द्वारा पाठा क्षेत्र में समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने को लेकर आयोजक मंडल की सराहना की और भविष्य में भी गरीबो के लिए ऐसे कार्यक्रमो को करने की प्रेणना दी।

रविवार को रेलवे स्टेशन स्थित पंडित राजधर मिश्र के हाते में हजारों लोगों के शिविर में प्रतिभाग की कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर समाजसेवी कमलेश कुमार मिश्रा व ध्रुव मिश्रा द्वारा संयोजक मंडल के सहयोगी पंडित चंद्रकमल त्रिपाठी,डॉ0 शिव औतार त्रिपाठी, निर्भय सिंह गौतम,पंडित रेणुका कुमार शुक्ल,विनोद कुमार मिश्रा,सुनील कुमार शुक्ला,घनश्याम पाण्डेय,गणेश प्रताप सिंह,अनुज हनुमंत, सुंदरलाल मिश्रा आदि कार्यक्रम की व्यवस्था को संचालित कराने में अपना योगदान दिया इसके अलावा करीब 50 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों समाज सेवियो व स्थानीय कार्यकर्ताओ को नेत्र पीड़ितों को कार्यक्रम में सही तरीके से उपचार में सहयोग करने को मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!