– गल्ला मंडी में हुई यातायात गोष्ठी
चित्रकूट: शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव तथा उनकी टीम द्वारा नवीन गल्ला मंडी कर्वी में ई-रिक्शा चालकों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान यातायात प्रभारी ने ई- रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा के दोनों तरफ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, निश्चित स्थान पर पार्किंग करने, रिक्शे के बाएं तरफ सामने ड्राइवर का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही रिक्शे में लिखवाने के लिए एक कोड सीरीज भी निर्धारित की गई। जिसके लिए एक रजिस्टर भी बनाया गया तथा 180 ई-रिक्शा चालकों को वाहन कोड दिया गया। जिस कोड को उन्हें रिक्शे पर लिखवाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने ई-रिक्शा में रिफ्लेक्टर लगवाने तथा चालकों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया। इसके अलावा यातायात प्रभारी ने ठेलिया दुकानदारों को यथास्थान पर ठेलिया लगाने के लिए निर्देशित किया तथा कोविड-19 के दृष्टिगत आम जनमानस को मास्क लगाने के लिए भी जागरुक किया गया।