– 150 लीटर शराब बरामद
चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पांच लोगों को को गिरफ्तार किया। जिसमें भरतकूप के उपनिरीक्षक नईम तथा उनके हमराही आरक्षी संतोष कुमार द्वारा आरोपी राजकुमार पुत्र भूरा यादव निवासी पतौड़ा थाना भरतकूप को 10 लीटर महुआ निर्मित कच्ची शराब के साथ, पहाड़ी के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय तथा उनके हमराही आरक्षी जलील द्वारा आरोपी श्यामबाबू पुत्र अशोक निवासी असोह थाना पहाड़ी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ, राजापुर के उपनिरीक्षक सूबेदार बिन्द तथा उनके हमराही आरक्षी अखिलेश कुमार द्वारा आरोपी विजय पाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी मिश्रनपुरवा चिल्लीराकस थाना राजापुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ, रैपुरा के उपनिरीक्षक रमेश सिंह यादव तथा उनके हमराही अमित पाल द्वारा आरोपी शहवाज खां पुत्र कोठारी निवासी बरिया उफरौली थाना मऊ को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा मानिकपुर के उपनिरीक्षक बल्देव सिंह तथा उनकी टीम आरक्षी विपिन कुमार व मुकेश कुमार द्वारा आरोपी रवि कोल पुत्र गनेश कोल निवासी बगैचा पुरवा रानीपुर थाना मानिकपुर को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।