चित्रकूट : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद और महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय अब संयुक्त सहभागिता और परस्पर सहयोग से ग्रामीण प्रबंधन विषय पर नीति नियोजन की दिशा में कार्य करेगा। इसका निर्णय गुरुवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ भरत पाठक और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा के मध्य हुए विचार विमर्श में लिया गया है।
ग्रामीण प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित परियोजना स्ट्रेंथनिंग इकोसिस्टम फॉर रूरल मैनेजमेंट डिसिप्लिन के माध्यम से ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों और पूर्व में अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों से विचार विमर्श कर ग्रामीण विकास प्रबंधन पाठ्यक्रम के लिए कोर्स मैटेरियल निर्माण, क्षेत्रीय कार्य व अनुसंधान के लिए सर्वमान्य गतिविधियों को संचालित किया जाएगा और ग्रामीण प्रबंधन विषय पर नीति नियोजन के लिए कार्य सम्पन्न होंगे। डॉ पांडेय ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद को विश्वविद्यालय की ओर से भी परियोजनाओं को तैयार अनुमोदन के लिए भेजने का भी निर्णय लिया है।