– बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग एक करोड़
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के पर्यवेक्षण में लखनऊ एसटीएफ एवं थाना मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 1,012 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेंद्र कुमार सिंह व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर से आरोपी अरुण शिवहरे उर्फ अंशु पुत्र शिवनरेश शिवहरे निवासी गोपाल नगर कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा, शारदा दहिया उर्फ गोलू पुत्र महतो दहिया निवासी पौड़ी थाना नागौद जनपद सतना (मध्य प्रदेश) व युधिष्ठिर वॉक उर्फ दशरथ पुत्र हाडू वॉक निवासी सुजिया थाना वारापाली जनपद बरगढ़ (उड़ीसा) को दो गाड़ियों में 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ करने पर आरोपी अरुण शिवहरे ने बताया कि बरामद गांजा आशीष पुत्र अज्ञात निवासी कोठी जनपद सतना मध्य प्रदेश से अवैध व्यापार करने लिए मंगाया था, जिसको अतर्रा ले जाया जा रहा था। इससे जो भी धन अर्जित होता था, उससे वह जमीन व गाड़ी खरीदता है। आरोपी युधिष्ठिर ने बताया कि शारदा दहिया उर्फ गोलू के कहने पर उड़ीसा के जिला बरगढ़ से अपनी गाड़ी में अवैध गांजा लादकर अरुण शिवहरे को देने के लिए लाया था। आरोपी शारदा दहिया ने बताया कि वह आशीष सिंह के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी उड़ीसा राज्य से करता है। जिसे लाकर वह बाँदा के अतर्रा निवासी अरुण शिवहरे को देता है। आरोपियों के कब्जे से 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम गांजा, चार मोबाइल फोन, एक जीपीएस डिवाइस, नगद धनराशि व एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया। इस सम्बंध में आरोपियों के विरूद्ध थाना मानिकपुर में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए। पुलिस टीम में थाना मानिकपुर के प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी पंकज कुमार व यशराज तथा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, आरक्षी घनश्याम राय, राजकुमार शुक्ल, शिवानंद शुक्ल व मनोज कुमार व विष्णु कुमार सिंह शामिल रहे।