ग्रामोदय विवि के समाज कार्य के विद्यार्थियों की पहल

Spread the love
– ग्रामवासियों को दी संविधान में प्रदत्त अधिकारों की जानकारी
चित्रकूट : डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने उन्हें कोटि कोटि नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर समाजकार्य पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के समूह ने मोहकमगढ़ गांव जाकर ग्रामवासियों को डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा की एवं संविधान में प्रदत्त उनके अधिकारों के बारे में बताया।
   समाजकार्य के प्राध्यापक डॉ विनोद सिंह ने बताया कि समाज कार्य पाठ्यक्रम के अनिवार्य अंग के रूप में प्रभावी फील्ड वर्क और प्रसार कार्य के अंतर्गत पालदेव ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों के सहयोग के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रों ने गांव वासियों के साथ मिलकर संविधान निर्माण से लेकर गरीबों एवं दलितों को दिलाये गए उनके अधिकारों एवं अन्य सेवाओं के प्रति जानकारी के साथ संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की। इसी श्रृंखला में चितरा ग्राम पंचायत में ग्रामवासियों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!