आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय ने किया 25 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

Spread the love

– सम्मान पाकर वरिष्ठ नागरिक बेहद रहे प्रफुल्लित

 चित्रकूट। प्रख्यात साहित्यकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदेव प्रसाद अग्रवाल की पुण्य स्मृति पर नगर की  समाजसेवी संस्था आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा 75 प्लस वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीआर लखनऊ के प्रदेश संयोजक अनिल कुमार शर्मा,  दृष्टि संस्था के संस्थापक शंकर लाल गुप्त, समाजसेविका जयश्री जोग और समाजसेवी अभिमन्यु भाई रहे।

    कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं ने मां सरस्वती की वंदना और बुजुर्गों के सम्मान में स्वागत गीत वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत किया। अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन किया। कार्यक्रम संयोजक दिवाकर हॉस्पिटल की मालकिन श्रीमती सुषमा सिंह व अन्य अतिथियों ने सभी बुजुर्गों का सम्मान किया।

     समाजसेवी गोपाल भाई ने कहा कि आज हमारे समाज में पाश्चात्य संस्कृति इतनी हावी है कि नई पीढ़ी अपने बुजुर्गों का सम्मान करना भूल गई है, बुजुर्ग अपने ही घरों में अपने को अपमानित महसूस करते हैं। उन्होंने बुजुर्गों को भी जिम्मेदार मानते हुए कहा कि आजकल की आपाधापी वाली जिंदगी में बुजुर्ग भी अपने बच्चों, नाती पोतों को समय नहीं दे रहे जिससे युवा पीढ़ी बुजुर्गों से अलग-थलग नजर आती है। आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से लोगों को बुजुर्गों के सम्मान करने की सीख मिलती है। समाज में एक अच्छा संदेश जाता है ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि बुजुर्ग अपने को अकेला महसूस न करें। उन्हें जिंदगी जीना बोझ न लगे उनमें आगे जीते रहने की लालसा बनी रहे

    सम्मान समारोह में 75 प्लस बुजुर्ग बद्री विशाल यादव, बसंत लाल गुप्ता, रामसूरत, रामदास यादव, रामरतन वर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल, केशव कुमार माथुर, गोमती देवी, बनवारी लाल, आनंद राव तैलंग, कलावती माथुर, गोपालदास अग्रवाल, बृजलाल, कमलेश जायसवाल, मिट्ठू लाल दुबे, फूल सिंह, सत्यवती, सदानंद, रोहाणी, शिवपूजन शुक्ला, शांति अग्रवाल, रामपाल सिंह, मुन्नी देवी अग्रवाल व शंकर लाल सोनी आदि बुजुर्गों को मानद सदस्यता प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के निदेशक बलवीर सिंह, डॉ एस पी त्रिपाठी, विजय चंद्र गुप्त, पंकज दुबे, हीरा लाल सोनी, श्रीमती अनीता सिंह, पंकज दुबे, बसंत लाल गुप्ता, प्रिया माथुर, संतोष कुमार सिंह, लल्लूराम शुक्ला, अनिल कुमार अग्रवाल व वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!