चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने चुनाव ड्यूटी में बाहरी जिलों से आने वाले पुलिस फोर्स के ठहरने को कोतवाली कर्वी के चिन्हित विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें दुरुस्त करने के कर्वी कोतवाल को निर्देश दिये।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने चुनाव ड्यूटी में बाहरी जिलों से आने वाले पुलिस फोर्स को ठहराने को कर्वी शहर के चिन्हित राजकीय बालिका विद्यालय, जनसेवा इंटर कालेज, जेएम पब्लिक स्कूल व जेपी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, पानी व शौचालय को देखकर कर्वी कोतवाल को व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाहरी जिलों से आने वाली पुलिस फोर्स को चुनाव ड्यूटी के दौरान रहने-ठहरने व भोजन की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी कमियों को दुरुस्त कराकर ही पुलिस कर्मियों को ठहरायें। निरीक्षण में सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय, कोतवाल राजीव सिंह व पीआरओ प्रदीप कुमार मौजूद रहे।