– सीइंग इज बिलीविंग एवं मिशन ज्योत कार्यक्रम के अंतर्गत 30 लाख नेत्र रोगी होंगे लाभान्वित
चित्रकूट : सीइंग इज बिलीविंग एवं मिशन ज्योत कार्यक्रम के अंतर्गत सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट, स्टैण्डर्ड चार्टेड बैंक एवं मिशन फॉर विजन के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मंडल में 15 नेत्र जांच केंद्र खोलने की योजना है। जिसके तहत कुंडा प्रतापगढ़ में नेत्र जाँच केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इसके अंतर्गत लगभग 30 लाख लोगों को नेत्र सेवा प्रदान की जाएगी। नेत्र जांच केंद्रों में कुशल एवं प्रशिक्षित नेत्र सहायक एवं प्रशिक्षित महिला स्वास्थ्य नेत्र मित्र उपलब्ध रहेंगे एवं नेत्र सेवाएं सबके लिए सुलभ रहेगी। इस अवसर पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रमुख करुणा भाठिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गरीब एवं मध्यम वर्ग को अंधत्व से बचाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि अभी तक भारत के 22 राज्यों में 265 नेत्र जांच केंद्र स्थापित कर लगभग एक करोड़ 40 लाख लोगों को नेत्र सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। मिशन फॉर विजन के संस्थापक जगदीश एम चनराई ने इस कार्यक्रम के सहयोग के लिए स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक का आभार व्यक्त किया और बताया कि यदि समय से नेत्र सेवायें उपलब्ध हो जाए, तो व्यक्ति के जीवन में निश्चित रूप से बदलाव लाया जा सकता है। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट के निदेशक एवं ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने बताया कि हमारे एवं प्रयागराज मंडल के लिए यह गर्व का पल है। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़े स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एवं मिशन फॉर विजन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी नेत्र जांच की सेवायें और बेहतर तरीके से समुदाय के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकेंगे। जानकीकुंड चित्रकूट द्वारा संचालित सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र कुंडा में आंख से संबंधित हर प्रकार की बीमारी की प्रारंभिक जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट तक आने-जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त कौशाम्बी जिले के मंझनपुर, सिराथू एवं भरवारी (मूरतगंज) में भी नेत्र जांच केंद्र की सेवायें भव्य शुभारंभ के साथ प्रारंभ की गई।