ललित कला, संगीत, बौद्धिक व खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

Spread the love

 

– ग्रामोदय महोत्सव का दूसरा दिन
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रामोदय महोत्सव के दूसरे दिन महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी में महिलाओं के हुनर का वैशिष्ट्य दिखाई पड़ा।महिलाओं की संपूर्ण भागीदारी के साथ संपन्न इस आयोजन की कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने सराहना करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषयक संगोष्ठी के प्रत्येक इवेंट को महिलाओं ने ही सफलता पूर्वक किया। प्रो मिश्रा ने आव्हान किया कि महिलाये छमता और समता के साथ – साथ वात्सल्य का रूप भी अक्षुण्य रखें।संगोष्ठी संयोजक डॉ नीलम चौरे ने महिलाओं की सम्पूर्ण भागीदारी से आयोजन के औचित्य और महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिक्षा, राजनीति, प्रशासन , गृह कार्य व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। ग्रामोदय महोत्सव के संयोजक प्रो नंद लाल मिश्रा ने बताया कि 10 फरवरी को ग्रामोदय विषय पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। उन्नत पशु व कृषक संगोष्ठी और पुरा छात्र समागम होगा। इन आयोजनों में ग्रामोदय विवि के पूर्व कुलपति, पूर्व प्राध्यापक, पूर्व छात्र और उन्नतशील किसान भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!