रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ ग्रामोदय महोत्सव का समापन

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ ग्रामोदय महोत्सव का समापन
Spread the love

-रीवा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार आचार्य रहे मुख्य अतिथि

-ग्रामोदय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने की अध्यक्षता

-डीआरआई के संगठन सचिव डॉ अभय महाजन व सद्गुरु ट्रस्ट के प्रमुख डॉ  वी के जैन रहे विशिष्ट अतिथि

-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लोगों ने खूब सराहा, श्रेष्ठ प्रस्तुतियां हुई सम्मानित

चित्रकूट। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 31वां स्थापना दिवस गरिमामयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार आचार्य रहे, अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव डॉ अभय महाजन व सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट  प्रमुख डॉ वी के जैन व समारोह संयोजक प्रो नंदलाल मिश्रा रहे। इस अवसर पर  ग्रामोदय महोत्सव में संपन्न बौद्धिक, बौद्धिक, ललित कला सांस्कृतिक और खेलकूद स्पर्धाओं में अव्वल आने वाली  टीमों एवं एकल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो आचार्य ने  स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि ग्रामोदय महोत्सव के माध्यम से कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने और उसे पहचानने के लिए एक मंच दिया और महिला सशक्तिकरण गोष्ठी को केवल महिलाओं की प्रत्येक इवेंट को खुद करने का सुअवसर भी दिया।ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहित करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि अध्ययन कर  विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें अवसर उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य है।मुझे खुशी है कि इस विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों , प्राध्यापकों, कर्मचारियों के सतत प्रयास से हम ग्रामोदय के लक्ष्य की ओर ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रहे है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कृषि संकाय की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया।बीएससी कृषि की शिखा एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत बिहू नृत्य का मंचन शानदार प्रदर्शन के साथ किया गया।विशिष्ट अतिथि प्रस्तुति के तौर पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट नर्सिंग समूह का डांडिया हुआ। ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत जुड़वा बहने अमृता और नम्रता ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पर आधारित रामचरित गान का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया । पूर्वी राय एवं साथी नव मनोहरी शिव स्तुति की।शिखा राव एवं आकृति गौतम  की सरस्वती वंदना एवं पूजा देवी के दीप नृत्य को सभी ने सराहा। बीएससी के सिद्धार्थ शुक्ला ने एकल नृत्य के माध्यम से अपने  कौशल को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्रबंधन संकाय के अनमोल व साथी ने वंदे मातरम का गायन किया।बीएससी कृषि के देवांश एवं साथियों की हास्य प्रस्तुति  से लोग लोटपोट हो गए। बीएससी कृषि समूह ने समूह नृत्य के माध्यम से सत्यमेव जयते की आकर्षक एवं मनोहारी प्रस्तुति हुई। बीएफए एवं बीपीए समूह ने आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन किया। ग्रामोदय परिवार की प्रतिनिधि प्रस्तुति के रूप में तन्वी ने सुंदर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। धीरेंद्र एवं साथी ने योग प्रदर्शन किया ।बीएससी कृषि की प्रियंका एवं साथी ने समूह नृत्य एवं बीएड समूह ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया। बीए योग के विद्यार्थियों ने योग के माध्यम  भारत के झंडे को फहराने बहुत ही सराहनीय प्रयास दिखाया।महिमा वर्मा एवं साथी ने समूह नृत्य के माध्यम से प्रशंसा बटोरी। बीएफए एवं बीपीए समूह ने आकर्षक जवारा नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन डॉ राम खेलावन पांडेय व संयोजन डॉ विवेक फड़नीस ने किया। आभार प्रदर्शन समारोह संयोजक प्रो नंद लाल मिश्रा ने किया।

error: Content is protected !!