प्रशिक्षण में सीखें मतदान की प्रक्रिया की पूरी बारीकियां

Spread the love

– डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरूवार को प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन अशोक पब्लिक स्कूल खोह पहुंचकर मतदान कार्मिकों को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि बीती आठ से 10 तारीख तक 1680 लोगों को प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना था। जिसमें से शत-प्रतिशत सरकारी कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होकर अनुशासन का परिचय दिया है, जो प्रशंसनीय है। कहा कि सभी मतदान कार्मिक ईवीएम मशीन को चलाना, उसकी फिटिंग आदि का कार्य भली-भांति से सीख ले। साथ ही प्रशिक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बताया कि मतदान एजेंट की उपस्थिति में माकपोल सीलिंग की प्रक्रिया करेंगे व दस्तावेजों पर उल्लेख करेंगे तथा दूसरे प्रशिक्षण में आपको पीठासीन डायरी दी जाएगी, उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। रवानगी से पहले मतदाता सूची का मिलान अवश्य कर लें। अपने बूथों पर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कराएं। कहा कि चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से 236 चित्रकूट तथा 237 मानिकपुर की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतदान के बाद रामायण मेला में बने स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा होंगी। चुनाव के दौरान कोई समस्या होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट निस्तारण कराएं। आने जाने के लिए निर्धारित रास्ते व साधन का ही प्रयोग करें तथा अगर कोई वाहन खराब होता है, तो उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें। सभी मतदान कार्मिकों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही बुस्टर डोज लगवाना अनिवार्य है। 

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी मऊ यशवंत मौर्य, रामनगर धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!