चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने दसवें दिन मतदाता जागरूकता को लेकर शहर के वार्ड 25 गोकुलपुरी में लोगों के घर-घर जाकर मतदान को प्रेरित किया। चौपाल लगाकर उन्होंने मतदाताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें।
गुरुवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि वार्ड 25 गोकुलपुरी में पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है। कारण जो भी रहा हो, अनिच्छा या आलस्य या कभी लंबी लाइन लगी तो, पर्ची न मिली हो जो भी कारण रहे हों। वोट डालने नहीं गये। इस बार ऐसा न करें। अपने फोन से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपना नाम, मतदान स्थल, क्रमांक संख्या आदि देख सकते हैं। अब मतदाता पहचान पत्र के अलावा आप बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जाॅबकार्ड व आधारकार्ड आदि विकल्प से भी वोट डाल सकते हैं। आयोग ने मतदान का समय एक घंटे बढा दिया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढेेगा। वृद्ध व दिव्यांगजनों को लेकर मतदान अवश्य करायें। लोकतंत्र में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। किसी के बहकावे में न आयें। पुलिस बल आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है। मतदान केन्द्रों पर मोटर बाइक, कार से जाकर सौ मीटर की दूरी पर खडा कर अपना वोट डाल सकते हैं। एसडीएम सदर पूजा यादव ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करें। इस मौके पर एएसडीएम आकांक्षा सिंह, एडीएम न्यायिक वन्दना श्रीवास्तव, ईओ रामअचल कुरील, केके शुक्ला, वार्ड मेम्बर लव सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के शिवाकुमार व स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।