– स्टेशन परिसर में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चित्रकूट: प्रयागराज डीआरएम मोहित चंद्रा ने शनिवार को मानिकपुर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य के साथ सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने पैनल बिल्डिंग, बुकिंग ऑफिस, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन का बाहरी क्षेत्र, स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस, पार्सल ऑफिस आदि का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म परिसर में लगे मोबाइल चार्जिंग प्वांइट टूटा हुआ पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म नंबर एक में बने खानपान स्टाल में बिक रही मिनिरल वाटर की बोतलों का मूल्य व कंपनी देखा। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। जिसमें बरौनी-अहमदाबाद व दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेनों को मानिकपुर जंक्शन में रोकने के सम्बन्ध में संज्ञान में लेते हुए विचार करने की बात कही। साथ ही बताया की छः माह में यहां पांच-छह नए प्लेटफार्म बनाएं जाएगें।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक मोहन पासवान, वाणिज्य अधिकारी संदीप अग्रवाल, आरपीएफ थानां प्रभारी पीएस परिहार सहित मानिकपुर जंक्शन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।