धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

Spread the love

– जगह-जगह हुए आयोजन

चित्रकूट : धर्मनगरी में शनिवार को बसन्त पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।

   बसंत पंचती के अवसर पर संत रणछोड़दास महाराज के आश्रम रघुवीर मंदिर (बड़ी गुफा) में माता सरस्वती की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। माता सरस्वती की दो नई प्रतिमाओं को पूजन के बाद श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय और विद्याधाम विद्यालय जानकीकुंड में प्रतिष्ठित किया गया। पूजन कार्यक्रम में जयपुर से पधार गुरुभाई प्रमोद हरियाणी सपत्नीक उपस्थित रहे। इसी के साथ मंदिर प्रांगण में सन्तों के निवास के लिए नवीन सन्त निवास भवन का शिलान्यास ट्रस्ट के निदेशक एवं ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन एवं ऊषा जैन ने किया। इस अवसर पर संस्कृत गुरुकुल के छात्रों और आचार्यों के साथ प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, प्रबंधक आर.बी. सिंह चैहान, ऋषि वोरा आदि मौजूद रहे।

     इसी प्रकार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में भी बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती की पूजा-अर्चना और हवन का पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने यजमान की भूमिका निभाई। विद्वान आचार्य के तौर पर राजेंद्र प्रसाद तिवारी व अर्जुन प्रसाद गर्ग के श्रीमुख से मंत्रों की प्रस्तुति हुई। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने हवन कुंड में आहुतियां भी दी। इस अवसर पर संगीत इकाई के तत्वाधान में बसंत गीत का गायन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!