– घर-घर जाकर किया लोगों को जागरूक
चित्रकूट : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर 19 गांधीगंज कर्वी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया एवं चौपाल लगाकर आगामी 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि आप लोग जागरूक नागरकि होने के नाते अधिक से अधिक मतदान करें। इस बार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान के समय में एक घंटे की बढोत्तरी की है। बताया कि मतदान सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक पड़ेगा। कहा कि जो नए मतदाता तथा नई बहुएं है, वह भी अपने मत का प्रयोग करें। वृद्धजनों व दिव्यांग मतदाताओं का भी सहयोग करके मतदान कराएं। बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर मतदाता पर्ची देंगे, उसे ले जाकर आप लोग मतदान करें। बताया कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आदि से भी मत पड़ेगा।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटर आईडी को जान सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई डराता धमकाता है, तो उसके विरुद्ध सी विजिल एप से शिकायत दर्ज कराएं। सम्बंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। इसके साथ ही 1950 टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने वार्ड का भ्रमण कर घर-घर जाकर लोगों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पूजा यादव, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील, एस आई नगर पालिका परिषद के के शुक्ला, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, सभासद मूलचन्द्र गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल ऑफिसर एवं आमजन मौजूद रहे।