चित्रकूट : बर्ड वॉचिंग डे के अवसर पर वन विभाग ने अपने सभी रेंज जोन में स्कूली बच्चों और पक्षी प्रेमियों को जिले के विभिन्न सरोवरों में चिड़ियों का संसार दिखाया। शहर के गणेश बाग स्थित तालाब में 50 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों को देखकर पक्षी प्रेमियों और बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे।
प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्ड वाचिंग डे पर विभाग हर साल पक्षियों की प्रजातियों की गिनती करता है और विलुप्त हो रहे पक्षियों को संरक्षण देने का काम करता है। उन्होंने बताया कि प्रदूषित वातावरण की वजह से पिछले कुछ सालों में पक्षियों के आने की संख्या घटी है। इसका मुख्य कारण पक्षियों का बढ़ता शिकार भी है, जिससे पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। ऐसे में पक्षियों की संख्या में आ रही कमी को जानने के लिए वन विभाग इस बार प्रजाति के साथ-साथ संख्या की भी गणना कराने जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रजातियों की चिड़ियों को दिखाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी के जरिए लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर मौजूद वन अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि कौन सी प्रजाति के पक्षियों को लोग अपने घरों में पाल सकते हैं। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि चिड़ियों और वन्य जीवों की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर आगे आना होगा, तभी सब की रक्षा हो सकती है। उनके मुताबिक, सारस, कठफोड़वा, गिद्ध, तीतर, मोर, पर्पल ग्रे, बुलबुल, उल्लू और गौरेया आदि पक्षियों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है।