जागरूक मतदाता होने के नाते अवश्य करें मतदान- डीएम

जागरूक मतदाता होने के नाते अवश्य करें मतदान- डीएम
Spread the love

– मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीएम ने किया लोगों को जागरूक

चित्रकूट : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर नौ तीर्थराजपुरी द्वितीय सीतापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा चौपाल लगाकर आगामी 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

     जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने वार्ड का भ्रमण कर घर-घर जाकर लोगों से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है। अतः आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। बताया कि जनपद में लगभग 7 लाख 19 हजार मतदाता हैं। चुनाव के लिए 862 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि अपने क्षेत्र में मतदान से पहले मतदाता पर्ची अवश्य घर-घर पहुंच जाए, इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।

    अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि गत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत आपके वार्ड में कम रहा है इसलिए आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करें। अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कहा कि अगर कोई डराता, धमकाता या प्रलोभन देता है, तो उसके लिए सी विजिल एप है, जिसके द्वारा आप लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आप जानकारी दे सकते है। इसके अलावा 1950 टोल फ्री नंबर भी लागू है। इससे भी आप शिकायत कर सकते हैं तथा यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहता है।

    इस मौके पर तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, स्वीप कमेटी के सुरेश प्रसाद, एस आई नगर पालिका परिषद के के शुक्ला, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा, सभासद बुद्ध प्रकाश सिंह, जागेश्वर प्रसाद यादव  सहित अन्य संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल ऑफिसर एवं आमजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!