कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता से कराने वालों को किया गया सम्मानित

कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता से कराने वालों को किया गया सम्मानित
Spread the love

कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता से कराने वालों को किया गय सम्मानित

चित्रकूट ब्यूरो: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय काम करने पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएमओ कार्यालय में सम्मानित किया।

बीते दिन हुए कार्यक्रम में डीएम ने उप जिलाधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अंगवस्त्रम्,  डायरी भेंट की। सीएमओ ने इस मौके पर डीएम का सम्मान किया। डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में अच्छा काम हुआ है। लक्ष्य हासिल करने में सबकी भूमिका रही है। महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन वैक्सीनेशन की वजह से काफी हद तक इससे बचाव भी हुआ। सामूहिक प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने कहा कि जनपद में 98 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज वैक्सीन व 70 फीसदी को  द्वितीय डोज लग चुकी है। 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को 64 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। अब 12 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया तथा ज्ञान चंद शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव,  मऊ नवदीप शुक्ला,  राजापुर प्रमोद कुमार झा,  अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर,  सत्यम मिश्रा,  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इम्तियाज,  बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!