रैली निकालकर दिव्यांगों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

Spread the love

– मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों ने निकाली ट्राईसाईकल रैली

– बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर में हुआ आयोजन

चित्रकूट: नववर्ष के प्रथम दिन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्वीप योजना के अंर्तगत दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर में किया गया । जिसकी मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव रही। उन्होंने अपने संबोधन में सभी दिव्यांग मतदाताओं से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान आप लोगों को करना है साथ ही अपने छूटे हुए अन्य दिव्यांग साथियों से भी मतदान के लिए अपील करना है क्योंकि यह हमारा कर्तव्य और अधिकार दोनों हैं। हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों का भी प्रयोग करना है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग को अपने अंदर की हीन भावना को त्याग कर हर क्षेत्र में आगे रहने का प्रयास करना चाहिए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में सभी के मतों का मूल्य एक समान है अतः आपको उतना ही अधिकार है जितना सामान्य व्यक्तियों का। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग जनों के सुगम मतदान के लिए ट्राई साइकिल व रैंप की व्यवस्था की जाती है अतः मतदान करने में कोई कठिनाई आपको नहीं होगी ।इस अवसर पर उपस्थित दृष्टि संस्थान के शंकर लाल गुप्ता ने सभी दिव्यागों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैने भी दृष्टिबाधित होकर भी कभी निराशा मन के अंदर नही लाई और आगे बढ़ता रहा।इस अवसर पर लगभग आधा सैकड़ा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया। इन दिव्यांगों द्वारा ट्राई साइकिल लेकर मतदाता जागरूकता रैली  निकाली गई जिसको हरी झंडी दिखाकर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने रवाना किया। रैली शिवरामपुर से चलकर बेड़ी पुलिया चौराहा मैं संपन्न हुई। इस कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था बचपन डे केयर सेंटर के समन्वयक विष्णु दत्त बादल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!