– सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में हुआ।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के ही दिन संपूर्ण समाधान दिवस पड़ रहा है। समाधान ही एक सकारात्मक शब्द है , वर्ष 2022 में आपलोग एक ऐसी शुरुआत करें कि लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ब तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जो पूर्व लंबित प्रकरण हैं उनका तत्काल निस्तारण करें तथा जो आज समस्याएं प्राप्त हुई हैं। उनका मौके पर जाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर समस्याग्रस्त व्यक्ति को अवगत अवश्य कराएं, जो मामले भूमि संबंधी हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, उप प्रभागीय वन अधिकारी आर के दीक्षित, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजबहादुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।