: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा
: आठ सवारियों से भरा ऑटो पलटा, एक ने दम तोड़ा
चित्रकूट। जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शुक्रवार को कोतवाली कर्वी अंतर्गत खोही मैंनहाई गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप समेत फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया। लोगों ने पिकअप चालक पर कार्रवाई करने और मृतक के बच्चों के पालन-पोषण की व्यवस्था करने की मांग की। उधर, मामले की सूचना पर परिक्रमा मार्ग चौकी इंचार्ज भागीरथी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारा निवासी सन्ना (40) पुत्र गरीबदास दोपहर को बाइक से नयागांव से अपने गांव हौलीपुरवा जा रहा था। तभी अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी प्रकार मऊ तहसील क्षेत्र के पिपरौंड़ ग्राम पंचायत के मिठाई लाल (42) पुत्र राजभवन ऑटो लेकर रैपुरा जा रहा था। ऑटों में सात सवारियां भी बैठी हुईं थीं। रामनगर मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सभी सवारियां घायल हो गईं। डॉक्टरों ने मिठाई लाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य सात घायलों का इलाज किया जा रहा है।