चित्रकूट: आज मिले 19 कोरोना मरीज

चित्रकूट: आज मिले 19 कोरोना मरीज
Spread the love

चित्रकूट। जनपद में आज 19 कोरोना मरीज मिले हैं। थोड़ी राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या इनसे ज्यादा यानि 24 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि आज आर टी पी सी आर जांच 643, एंटीजन जांच 642, टूर्नाट से 0, कुल जांच 1285 हुई। जिसमें आज आरटीपीसीआर से धनात्मक केसों की संख्या 09, एंटीजन धनात्मक केसों की संख्या 10, टू्नांट से धनात्मक केसों की संख्या 0, कुल धनात्मक केस 172 हैं। जबकि डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 24 है।

error: Content is protected !!