चित्रकूट। विद्याज्ञान परीक्षा इस साल 10 अप्रैल को होगी। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी है। परीक्षा में पास होने वाले बच्चे को कक्षा छह से 12वीं तक विश्वस्तरीय मुफ्त आवासीय शिक्षा मिलेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं शिवनाडर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उ0प्र0 के समस्त जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रोें के ऐसे निर्धन बालक/बालिकाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख सालाना से कम हो, प्रतिभाग कर सकते हैं। कक्षा 6 हेतु बालक को 31 मार्च 2022 तक न्यूनतम 10 व अधिकतम 11 वर्ष एवं बालिका हेतु न्यूनतम 10 व अधिकतम 12 वर्ष आयु होना चाहिए। कक्षा 7 हेतु बालक 11 से 12 वर्ष एवं बालिका 11 से 13 वर्ष होना चाहिए। परीक्षा का एक ही अवसर मिलेगा। परीक्षा में प्रतिभाग हेतु समस्त आर्हताधारी छात्र आय, निवास, आयु, शैक्षिक पात्रता, फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार छायाप्रति संलग्न कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 26 फरवरी तक आवेदन करें। परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को होगी। प्रारम्भिक एवं लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी छात्र छात्राओं को भौतिक सत्यापन, पारस्परिक संवाद, सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण के उपरान्त विद्या ज्ञान स्कूल मे कक्षा 6 व 7 के स्तर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने अपील की है कि अधिकाधिक अभिवावक अपने बच्चों का फार्म भरवाकर सुविधा का लाभ ले। भ्रम की स्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय या विद्या ज्ञान की हेल्पलाइन 1840-102-1784 ट्रोल फ्री पर निःशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।