चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रेगुलर पाठ्यक्रमो की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 20 जनवरी से ग्रामोदय परिसर में ऑफलाइन होगी। इस आशय का निर्णय कुलपति प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए ग्रामोदय विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के साथ पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप रेगुलर पाठ्यक्रमों की परीक्षाये ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।