चित्रकूट : नवांगतुक जिला जज राधेश्याम यादव ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कुमार एवं पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदुषी मेहा के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार में स्थापित जेल लीगल एड क्लीनिक को भी देखा। जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि वह जेल लीगल एड क्लीनिक का प्रयोग करें तथा सभी बंदियों का डाटा बेस तैयार करें। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त बंदियों एवं निःशुल्क विधिक सहायता के इच्छुक बंदियों के संबंधित पत्राचार जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर को यह भी निर्देश दिए कि वह बंदियों की जेल अपील को नियमानुसार समय से कराया जाना सुनिश्चित करें।