चित्रकूट : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण के लिए निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, माक पोल, ड्राइंग और क्विज आदि प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ऑनलाइन आयोजित की जाएं। स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गतिविधियां एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही अन्य विभागों में भी अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 11 बजे अथवा सुविधानुसार कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। साथ ही इस कार्य की फोटोग्राफ्स हैशटैग का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया अथवा वेबसाइट पर भी अपलोड की जाए।